बिना दवा के ठीक हो रहे कोरोना मरीज,जानिए कैसे

By: Dilip Kumar
5/16/2020 4:56:49 PM
नई दिल्ली

बिहार में बिना दवा के कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं।  पटना के 80 फीसद कोरोना मरीज अपनी इम्यून सिस्टम के कारण बिना दवा के ही ठीक हो रहे हैं। बिना सर्दी-खांसी के लक्षण वाले इन मरीजों को डॉक्टर सिर्फ प्रोटीनयुक्त पौष्टिक आहार देते हैं। पीएमसीएच के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. पूर्णानंद झा ने बताया कि अब तक ऐसे 54 मरीजों को ठीक किया जा चुका है। बाकी के 15 फीसद मरीजों को कुछ सामान्य दवाएं देनी पड़ रहीं। महज पांच फीसद मरीज ही अब तक ऐसे मिले हैं, जिन्हें अधिक दवाओं की जरूरत पड़ी है।

बिना लक्षण वाले संक्रमित मरीजों को होटल में उच्च प्रोटीनयुक्त भोजन दिया जाता है। पीएमसीएच और एनएमसीएच के संक्रमितों को दो अंडे, सेब, संतरे, आधा किलो दूध, गाढ़ी दाल आदि दी जाती है। योग भी कराया जाता है। सभी को मिनरल वाटर ही दिया जाता है। नाश्ते में चने की सब्जी, पूड़ी-हलवा, दोपहर खाने में दाल, दो सब्जी, रोटी-चावल और शाम को चाय, दूध आदि दिया जा रहा है।


comments