राजस्थान में 2785 लोग संक्रमण से रिकवर हुए,अब सिर्फ 2014 एक्टिव केस

By: Dilip Kumar
5/16/2020 5:06:53 PM
नई दिल्ली

राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को 177 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें सबसे चौकाने वाल आंकड़ा जयपुर जिला जेल से सामने आया। जहां 116 कैदी संक्रमित पाए गए। जिसके साथ जयपुर में कुल 122 नए संक्रमित मिले। साथ ही डूंगरपुर में 21, उदयपुर में 9, जोधपुर और भीलवाड़ा में 6-6, अजमेर में 4, सिरोही में 2, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, पाली, सीकर, कोटा, झुंझुनू और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4924 पर पहुंच गया। इनमें े कुल 2785 लोग रिकवर भी हो चुके हैं। जिसमें से 2480 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में सिर्फ 2014 एक्टिव केस ही बचे हैं।

इससे पहे शुक्रवार को 213 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें कोटा में 48, उदयपुर में 38, जयपुर में 23, पाली में 13, जोधपुर में 31, चित्तौड़गढ़ में 9, सीकर में 7, जैसलमेर में 6, अजमेर में 5, जालौर में 5, दौसा में 4, राजसमंद में 3, नागौर, हनुमानगढ़ और चूरू में 2-2, झालावाड़, बीकानेर, बाड़मेर, झुंझुनू, करौली, डूंगरपुर, बारां, भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला। साथ ही बीएसएफ के 6 जवान भी संक्रमित मिले। वहीं, मध्यप्रदेश का एक व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला।


comments