कंजूसी के चक्कर में खेमू ने पार की सारी हदें, पत्नी हुई परेशान

By: Dilip Kumar
3/13/2023 8:54:41 PM

कुणाल खेमू की अगली फिल्म कंजूस मक्खीचूस का मजेदार ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। कॉमेडी ड्रामा जॉनर वाली इस फिल्म में कुणाल खेमू पैसे बचाने के लिए ऐसी-ऐसी तरकीब निकालते हैं कि देखने वाले को भी चक्कर आ जाए। कंजूस मक्खीचूस में कुणाल खेमू जमुना प्रसाद पांडे नाम का किरदार निभा रहे हैं। अपनी कंजूस के कारण जमुना प्रसाद उत्तर प्रदेश के पूरे देवरिया शहर में बदनाम है। यहा तक कि उसकी पत्नी, मां और पिता भी परेशान हो चुके हैं। गिनकर सब्जी खरीदने से लेकर एक अगरबत्ती को एक महीने तक इस्तेमाल करने तक जमुना प्रसाद कई मौके पर कंजूसी की हदें पार कर देता है। 

ट्रेलर में कई गुदगुदाने वाले सीन देखने को मिलते हैं। ऐसे ही एक सीन में जमुना प्रसाद की पत्नी उससे एक एप्पल का फोन मांगती है तो वो उसे ये कहकर मना कर देता है कि हम इतना महंगा फल नहीं खरीद सकते। जमुना प्रसाद की इतनी कंजूसी से हर कोई परेशान है। हालांकि, उसकी नियत साफ है क्योंकि वो एक-एक तिनका जोड़कर पैसा सिर्फ इसलिए बचाना चाहता है ताकि वो अपने माता-पिता के चार धाम की यात्रा पर जाने के सपने को पूरा कर सके।  

कंजूस मक्खीचूस के ट्रेलर में आगे दिखाया जाता है कि जमुना प्रसाद आखिरकार अपने माता-पिता को चार धाम की यात्रा पर भेजने में सफल हो जाता है, लेकिन सफर के बीच में अचानक भारी बारिश और बाढ़ के चलते जमुना प्रसाद का परिवार हादसे की भेट चढ़ जाता है। सरकार मुआवजे के तौर पर एक लापता व्यक्ति के लिए 7 साल देने का वादा करती है। इस हिसाब से जमुना प्रसाद को 14 लाख मुआवजा मिलना था, लेकिन उसे सिर्फ 10 लाख दिआ जाता है। जब जमुना प्रसाद को पता चलता है कि बाकी 4 लाख की घपलेबाजी की जा रही है तो वो शांत बैठने की बजाए सिस्टम से लड़ने की ठान लेता है। फिल्म जमुना प्रसाद और सिस्टम के इसी झगड़े के इर्द-गिर्द घूमती है। 

कंजूस मक्खीचूस में कुणाल खेमू के अलावा श्वेता त्रिपाठी, पीयूष मिश्रा, अलका अमीन और राजीव गुप्ता भी अहम किरदारों में हैं। इनके अलावा दिवंगत कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव भी फिल्म का हिस्सा है। ट्रेलर में भी उनकी झलक देखने को मिल रही है। कंजूस मक्खीचूस इस साल 24 मार्च को जी 5 पर रिलीज होगी।  


comments