कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। अपनी पिछली फिल्म द बा ड्स ऑफ बॉलीवुड से पहचान बनाने वाली अन्या सिंह अब देशभक्ति से भरपूर फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आने वाली हैं। आन्या के लिए यह फिल्म सिर्फ एक सिनेमाई प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि भावनाओं और गर्व से जुड़ा एक खास अनुभव है। इसकी वजह है उनका अपने दादा और भारतीय सेना से जुड़ा गहरा रिश्ता।
आन्या सिंह ने हाल ही में बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए तुरंत हां क्यों कहा। उन्होंने कहा कि यह फैसला उनके दिल से जुड़ा हुआ था। आन्या के दादा भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं और वे उनके सबसे बड़े समर्थक रहे हैं। ऐसे में बॉर्डर 2 उनके लिए देश और अपने दादा को सम्मान देने का एक मौका बन गई।
आन्या कहती हैं कि यह उनके लिए थोड़ा भावुक पल था, लेकिन साथ ही बेहद खास भी। उनके मुताबिक, बहुत कम मौकों पर ऐसा होता है जब आप उन लोगों को कुछ लौटा सकें जिन्होंने देश के लिए इतना कुछ किया हो। उन्होंने कहा कि हर सैनिक निस्वार्थ, बहादुर और सम्मान के काबिल होता है, और इस फिल्म का हिस्सा बनकर उन्हें ऐसा लगा जैसे वे अपने दादा और सेना को कुछ लौट पा रही हैं।
उन्होंने यह भी साझा किया कि जब उन्हें बताया गया कि उनका रोल छोटा है, तो उनके लिए इसका कोई मतलब नहीं था। आन्या के शब्दों में, इस फिल्म में छोटा या बड़ा कुछ नहीं है, बस इसका हिस्सा होना ही सबसे बड़ी बात है। उनके लिए बॉर्डर 2 से जुड़ना अपने आप में गर्व और सम्मान की बात थी।
आन्या ने आगे बताया कि उनके दादा ने 1971 की जंग में हिस्सा लिया था, और यही वह युद्ध है जिस पर बॉर्डर 2 आधारित है। ऐसे में इस फिल्म से उनका जुड़ाव और भी निजी हो जाता है। उन्होंने कहा कि फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए बेहद भावनात्मक अनुभव है।
फिल्म के ऐलान को याद करते हुए अन्या ने कहा कि जब बॉर्डर 2 की घोषणा हुई थी, तभी उन्होंने मन बना लिया था कि वे यह फिल्म किसी भी हाल में करना चाहती हैं। बचपन से ही वे सेना से जुड़ी कहानियां सुनती आई हैं और हमेशा यह सोचती रही हैं कि वे देश की सेवा करने वालों को कैसे सम्मान दे सकती हैं।
आन्या के लिए बॉर्डर 2 में काम करना उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देने जैसा है जिन्होंने देश की सेवा की है, कर रहे हैं या आगे करेंगे। उनके मुताबिक, इस फिल्म का छोटा सा हिस्सा होना भी उनके लिए बहुत बड़ी बात है।
बॉर्डर 2 में अन्या सिंह की जोड़ी आहान शेट्टी के साथ नजर आएगी। दर्शक इस नई जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म में आन्या और आहान के अलावा सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह समेत कई जाने-पहचाने चेहरे भी दिखाई देंगे। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। अपनी पिछली फिल्म द बा ड्स ऑफ बॉलीवुड से पहचान ब ..Read More
आसमान में उड़ती रंग-बिरंगी पतंगें, तिल-गुड़ की मिठास और बचपन की प्यारी यादें, मकर संक् ..Read More
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। धुरंधर में शानदार कास्टि ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। कोच्चि में 16 दिसंबर को आयोजित एक भव्य समारोह म ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। आमिर खान प्रोडक्शंस की अनोखी जासूसी फिल्म हैप्प ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। दिल्ली ने एक बार फिर बॉलीवुड सितारों का रू ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। पुरानी ज़माने की मोहब्बत हो या Gen-Z का डि ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। दास्तान-ए-गुरु दत्त — सिनेमा जगत के दिग्ग ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। एपिक वार ड्रामा ‘द बैटल ऑफ शत्रुघाट के नि ..Read More