राजौरी गार्डन में करवाया गया ''दास्तान-ए-गुरु तेग बहादुर'' का प्रीमियम शो

By: Dilip Kumar
2/7/2023 10:46:56 AM

नई दिल्ली से कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। सिख यूथ फाउंडेशन द्वारा गुरुद्वारा सिंह सभा राजौरी गार्डन के सहयोग से सामुदायिक भवन राजौरी गार्डन में कुलजीत सिंह द्वारा तैयार किया गया ‘‘दास्तान-ए-गुरु तेग बहादुर’’ का प्रीमियम शो करवाया गया, जिसे देखने के लिए दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका, गुरुद्वारा राजौरी गार्डन के अध्यक्ष हरमनजीत सिंह, महासचिव मनजीत सिंह खन्ना, हरबंस सिंह भाटिया, प्रीतप्रताप सिंह, अकाली दल संयुक्त नेता हरप्रीत सिंह बन्नी जौली, जागौ पार्टी नेता एवं गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के चेयरमैन बलदीप सिंह राजा, मैनेजर जगजीत सिंह, स्थानीय विधायक धनवंती चंदेला, पार्शद शशि तलवार सहित अनेक गणमान्य शख्सीयतें पहुंची।

सिख यूथ फाउंडेशन के मुखी हरनेक सिंह सहित समुची टीम ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। सः हरमीत सिंह कालका ने सिख यूथ फाउंडेशन का दायरा पूरी दिल्ली में बढ़ाते हुए ''दास्तान ए गुरु तेग बहादुर'' का शो दिखाने की पेशकश की और कमेटी की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सः हरमनजीत सिंह ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि सः कुलजीत सिंह ने इससे पहले ''दास्तान ए गुरु नानक देव'' बनाई थी और उसका पहला शौ भी राजौरी गार्डन गुरुद्वारा साहिब में दिखाया गया था और अब ''दास्तान ए गुरु तेग बहादुर'' जी का भी पहला प्रीमियम शो राजौरी गार्डन में करवाया गया। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में इस तरह के शो की जरुरत है जो हमारी युवा पीढ़ी को इतिहास की जानकारी दे सके और उम्मीद है कि इस माध्यम से गुरु तेग बहादुर जी की शहादत और उनके जीवन इतिहास की जानकारी घर-घर तक पहुंच सकेगी।


comments