फ़िरोज़ बख़्त अहमद का कॉलम: सीमा-सचिन का हिन्द-पाक इश्किया फसाना
By: Dilip Kumar
7/11/2023 10:28:50 AM
आजकल शीरीं-फरहाड़, हीर-रांझा, सोनिया-महिंवाल, रोमियो-जूलिएट, रानी रूपमति-बाज़ बहादुर, सलीम-अनारकली, बाजीराव-मस्तानी आदि की तर्ज़ पर पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और भारतीय युवक सचिन की इश्किया कहानी का चर्चा ज़ोरों पर है। एक पाकिस्तानी महिला और एक हिन्दुस्तानी गबरू नौजवान, जो ऑनलाइन गेम खेलते हुए मिले और एक-दूसरे को दिल दे बैठे, बिलकुल 1955 के लता मंगेशकर की फिल्म, श्री 420 के गीत में राज कपूर और नरगिस का रूपांतर दिखाई देता है, यानि, “प्यार हुआ, इक़रार हुआ है, प्यार से फिर क्यों डरता है दिल! कहता है दिल, रस्ता मुश्किल, मालूम नहीं, है कहां मंज़िल!” कराची की 30 वर्षीय महिला अपना मुल्क छोड़कर, दो देशों को पार कर अपने प्रेमी से मिलने पहुंच गई। महिला ने धर्म बदला, अपने बच्चों को साथ लाई और अब वापस अपने मुल्क नहीं जाना चाहती हैं। वैसे पूर्व उत्तर प्रदेश डीआईजी, विक्रम सिंह, एक टीवी बहस में फ़रमा रहे थे कि इस प्रकार का प्यार असलियत नहीं लगता और, यह स्क्रिपटेड लगता है, अतः पूर्ण रूप से एजंसियों द्वारा इस गाथा की जांच ज़रूरी है। वैसे कई लोग सोचते हैं कि यह कोई फिल्मी स्क्रिप्ट नहीं है, बल्कि सच्चाई है, जिस को ले कर इस वक्त हिन्दुस्तान और पाकिस्तान में कोहराम मचा है। वैसे जो भी हो, अगर सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा तो प्रेमी जोड़ों में मौजूदा दौर का यह एक और अमर किस्सा हो सकता है!
हां भारतीय सरकार एक और पहलू पर गहरी नज़र बनाए हुए है कि कहीं सीमा कोई पाकिस्तानी जासूस तो नहीं, क्योंकि कुछ समय पूर्व, एक उच्च भारतीय अफसर को भी पाकिस्तानी महिला के प्रेम जाल या चुंगल में फंसे पाया गया था, जो आजकल सलाखों के पीछे है। प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए पाकिस्तान छोड़कर दुबई होते हुए, नेपाल के रास्ते चार बच्चों के साथ भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर ने सोमवार को भारत सरकार से नागरिकता की मांग की और अपने पति गुलाम हैदर जखरानी पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए। सचिन और सीमा दोनों वर्ष 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे और आखिरकार पाकिस्तानी महिला अपना वतन छोड़कर ग्रेटर नोएडा में आकर सचिन के साथ रहने लगी। सीमा हैदर के अनुसार अब वह अब पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती है क्योंकि अगर वह वापस गई तो उसकी जान को खतरा है। सीमा ने पति जखरानी पर आरोप लगाते हुए कहा, “ग़ुलाम हैदर ने मुझे प्रताड़ित किया, बच्चों को पढ़ने से रोका और परिवार का ध्यान भी नहीं रखा।” सीमा ने यह भी बताया कि उसे पाकिस्तान से धमकियां मिल रही हैं। पाकिस्तानी महिला ने कहा कि जबरदस्ती के रिश्ते नहीं चलते और यही कारण है कि उसने अपने पूर्व पति को छोड़ सचिन को अपना जीवनसाथी चुन लिया है।
हां, कुछ लोग इस क़िस्से को बड़ी दिलचस्पी से आंक रहे हैं और भारतीय युवक सचिन की मर्दानगी की दिल खो कर तारीफ कर रहे हैं कि ज़ालिम पाकिस्तानी शौहर के च्ंगल से छुड़ा लाया। जब सानिया मिर्ज़ा से पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक ने ब्याह रचाया था तो कई लोगों को लगा कि क्या सानिया को हिंदुस्तान में कोई मर्द नहीं मिला था। उसकी कमी अब इस प्रेम कथा में बराबर हो गई है। खैर, यह तो मखौल की बात है, वास्तव में सीमा ने जो शिकायतें अपने पति की की हैं, वे न केवल पाकिस्तानी पतियों को खबरदार करने वाली हैं बल्कि सभी पतियों को अपनी आँखें खोलनी चाहिएं। इस प्रेम कहानी की शुरुआत साल 2019-20 में होती है, जब दुनिया कोरोना की चपेट में आ रही थी। इस बीच लोगों का ऑनलाइन रहना अधिक होता था और “पबजी” गेम अपने पीक पर था. सीमा और सचिन मीणा लॉकडाउन के दौरान पबजी पर गेम खेलते हुए मिले थे, शुरुआत गेम खेलने से हुई और बात दिल मिलने तक चली गई। मगर इस में हैरानी की बात यह है कि फरहाद शीरीं के पास नहीं गया बल्कि शीरीं अपने फरहाद के पास कई देशों होते हुए, अपने चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ मुसीबतें झेलती पहुंच गई।
हां, कुछ लोग इस क़िस्से को बड़ी दिलचस्पी से आंक रहे हैं और भारतीय युवक सचिन की मर्दानगी की दिल खो कर तारीफ कर रहे हैं कि ज़ालिम पाकिस्तानी शौहर के च्ंगल से छुड़ा लाया। जब सानिया मिर्ज़ा से पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक ने ब्याह रचाया था तो कई लोगों को लगा कि क्या सानिया को हिंदुस्तान में कोई मर्द नहीं मिला था। उसकी कमी अब इस प्रेम कथा में बराबर हो गई है। खैर, यह तो मखौल की बात है, वास्तव में सीमा ने जो शिकायतें अपने पति की की हैं, वे न केवल पाकिस्तानी पतियों को खबरदार करने वाली हैं बल्कि सभी पतियों को अपनी आँखें खोलनी चाहिएं। पुलिस के साथ हुई पूछताछ में सीमा हैदर ने सारी बातें बताईं। यही नहीं, जो भी चैनल उसके पास पहुँच रहे हैं, सीमा बड़े आत्मविश्वास के साथ उनसे बात कर रही है। वैसे उसके हाव-भाव से पता नहीं चल रहा कि वह कोई जासूस है, मगर कलाकारी यही होती है कि किसी को हवा भी नहीं लगे। खाई यह तो वक़्त बताएगा कि क्या यह कोई कांड है जिस में सचिन मीणा भी भागीदार है। ऊपरी तौर से तो ऐसा नहीं लगता।
जब सीमा और सचिन की पबजी खेलने के दौरान बातचीत बढ़ी, तो उन्होंने व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे से बातचीत शुरू की। यह सिलसिला पूरे कोरोना काल में चला और दोस्ती अब प्यार में तब्दील हो चुकी थी। इंतजार था तो सिर्फ एक-दूजे से मिलने का, साल 2023 आते-आते दोनों ने तय किया कि अब वह ज्यादा दिन तक अलग नहीं रह सकते हैं। सीमा हैदर ने इस दौरान बार-बार भारत का वीजा अप्लाई किया, क्योंकि वह सचिन से मिलना चाहती थीं। हर बार ये वीजा की अपील खारिज होती गई, ऐसे में सीमा ने दूसरा तरीका अपनाया। वह अब दुबई के जरिए भारत आने की कोशिश करने लगीं, कुछ मुश्किलें हुईं तो उन्होंने नेपाल का रास्ता अपना लिया। सीमा और सचिन मार्च 2023 में नेपाल में मिले, दोनों करीब 7 दिन तक साथ रहे, जहां सीमा ने हिन्दू धर्म अपना लिया और काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में दोनों ने शादी कर हमेशा साथ रहने की कसमें खाईं. लेकिन कहानी सिर्फ यहां खत्म होने वाली नहीं थी, क्योंकि असली चिंता सीमा और उनके चारों बच्चों को सुरक्षित भारत लाने की थी। तब सचिन वहां से वापस भारत आ गए और सीमा अपने बच्चों के साथ कुछ वक्त वहीं रुकीं। जब मालूम पड़ा कि नेपाल से अगर कोई भारतीय बॉर्डर के जरिए आता है, तो किसी वीज़ा की जरूरत नहीं होती है, तो गोरखपुर होती हुई वह नोएडा, सचिन के घर आ गईं।
वास्तव में पाकिस्तान में जिस प्रकार से मर्द अपनी बीवियों को ज़रूरत से ज़्यादा दबाते हैं, तो या तो वे आत्महत्या कर लेती हैं या, सीमा जैस कोई कहानी निकल कर आती हैं। पुरुषों को समझना चाहिए कि केवल शादी कर, बच्चे पैदा कर लेना भर मात्र ज़िम्मेदारी नहीं होता, बल्कि बच्चों के साथ हंसी-खुशी समय गुजरना, उनकी शिक्षा और तफरीह का ध्यान रखना, उन्हें समय-समय पर घुमाना आदि के अतिरिक्त पांति का पूर्ण ध्यान रखना भी अत्यंत आवश्यक होता है। पत्नी कोई घरेलू मशीन नहीं होती, उसका अपना जीवन भी होता है, आशाएं और उमंगें होती हैं, जिंका पति को पूर ध्यान रखना पड़ता है। जिन हालात में सीमा रह रही थी कराची में, न जाने कितनी और सीमाएं होंगी पूरे पाकिस्तान में। सीमा मूल रूप से पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली हैं। उनकी गुलाम हैदर से शादी हुई, जो अभी सऊदी अरब में काम करते हैं। दोनों के चार बच्चे हैं, इनके पहले बच्चे का जन्म साल 2015 में हुआ था। गुलाम हैदर से शादी के बाद सीमा कराची में शिफ्ट हुईं, इस बीच गुलाम का सऊदी में जाना हुआ और पिछले कुछ साल से लगातार वहीं रह रहे थे। बकौल सीमा, उनकी और शौहर की कई दफा लड़ाई हुई है. गुलाम हैदर ने उनके मुंह पर मिर्च भी फेंकी थी और जिस शादी को गुलाम हैदर लव मैरिज बता रहे हैं, उसे सीमा एक जबरन निकाह बताती हैं। साल 2019 के बाद से ही सीमा अपने शौहर से अलग रह रही थीं, उनके बच्चे उनके साथ थे। 2019 के बाद से ही सीमा और सचिन के बीच करीबी बढ़ी थी.
पाकिस्तान और विशेष रूप से सिंध से जान बचा कर भागने वालों में कई हिन्दू परिवार भी हैं, जो भारत में बसे हुए हैं। इस देश ने न जाने कितने शरणार्थियों को झेले है, जिन में तिब्बतियों व अफघनियों से ले कर रोहींगिया तक हैं।
(लेखक पूर्व चांसलर और भारत रत्न मौलाना आज़ाद के वंशज हैं)