बिना संवाहक के 7 किलोमीटर दौड़ी डीटीसी की बस, कंट्रोल रूम से फोन आने पर रुकी बस
By: Dilip Kumar
1/28/2025 2:38:45 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। 26 जनवरी की शाम को डीटीसी कि बस बिना कॉन्डक्टर के करीब 7 किलो मीटर तक रुट पर दौड़ी, सभी यात्रियों नें बिना टिकट की यात्रा। वाक्य, 26जनवरी 2025शाम 5.47 मोती नगर मे रुट नंबर 778 जो इंदरलोक मेट्रो स्टेशन से मधुविहार के लिए समय 5.30 सायं चलती हैं ड्राइवर को पता नहीं चला की कंडेक्टर बैठ गया या नहीं और बस चला दी।कंट्रोल रूम पर कंडेक्टर द्वारा सुचना देने पर बस मोती नगर पहुचे चुकी थी।
बताते चले कि, रुट नंबर 778 बस नंबर DL 51E V 4173, शाम को अपने गणतंव्य स्थान इंदरलोक मेट्रो स्टेशन से समय 5.30..पर चलने का था,ड्राइवर नें समय से देख कर बस चला दी जब तक कई सवारिया बैठ चुकी थी, टिकट को लेकर सभी असमंजस मे थे, कि टिकट कौन देगा, लेकिन ड्राइवर को पता नहीं चला कि कंडकटर नहीं बैठ सका,काफ़ी दूर आकर करीब 5.47 मोती नगर पर ड्राइवर को सावरियो से पता चल गए कि कॉन्डक्टर नहीं हैं तभी कंट्रोल नंबर पर कॉन्डक्टर नें सुचना दी कि बिना कंडेक्टर के बस चल रही हैं, ड्राइवर नें मोती नगर बस रोकी और कंडक्टर का इंतजार किया कुछ देर बाद कंडक्टर नें दूसरी बस से आकर, बस मे अपनी सीट संभाली जल्दी जल्दी सभी को टिकट भी दी, ऐसी लापरवाही से किसको दोषी माना जायेगा।डीटीसी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गयी।