आरडी इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया वार्षिक गणतंत्रता दिवस, विंटर कार्निवल समारोह

By: Dilip Kumar
2/1/2025 1:45:18 AM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। बच्चों मे बौद्धिक विकास और मनोरंजन दोनों साथ-साथ हो तो पुरे साल शिक्षा के साथ मानसिक विकार लाने के लिये हर वर्ष हमारे स्कूल मे कई तरह की गतिविधियों पर भी हम फोकस करतें हैं, यह कहना था आर.डी.इंटरनेशनल स्कूल दौलत पुर नजफगढ़ की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रशिमिता अवस्थी का, उन्होंने बताया कि हम पिछले कई सालों से शिक्षा स्तर को वैश्विक स्तर का बनाने के लिए हमारे यहाँ पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल खुद, स्किल्ड, बेसिक जानकारियों पर भी हमारा ध्यान रहता हैं, इस लिये हर वर्ष खेल प्रतियोगिताओं के साथ अन्य कम्पिटिशन भी करवाये जाते हैं,वहीं राष्ट्रीय दिवसो पर नाटक प्रस्तुति, रचनात्मक कार्य,चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई जाती हैं, हमारा उद्देश्य हैं कि हम शिक्षा के साथ बच्चों मे अलग से बॉद्धिक विकाश भी हो, इस लिये हमने विंटर कारनिवाल, मे खान पान, डांस, अन्य स्टाल भी लगवाते हैं जिससे बच्चों को खरीदारी के बारे मे भी जानकारी मिले, वहीं उनके अभिभावकों को भी इस मौके पर आने मौका मिलता हैं जिससे स्कूल मे होने वाली गतिविधियों की भी जानकारी मिल सके।

स्कूल के प्रबंधक निदेशक सौरभ अवस्थी ने बताया कि हम राष्ट्रीय स्तर पर स्कूलों मे आपसी समन्वय बना कर, अंतराज्य खेल प्रतियोगिताओं मे हमारे बच्चे भाग लेते है वहीं हमारे स्कूल से एक बच्ची नेशनल शूटिंग कम्पटीशन मे भाग ले रही हैं वहीं कई मैडल भी अपने नाम किये हैं, हमारा मकसद उच्च स्तर कि शिक्षा देना वहीं बच्चों मे बॉद्धिक विकास पर भी हमारा फोकस रहता हैं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षण संस्थान से हमें मान्यता प्राप्त हैं आगे उच्चतर माध्यमिक के लिए हम प्रयासरत हैं, स्वच्छता,और सुरक्षा हमारे स्कूल कि प्राथमिकता हैं।इस मौके पर अभिभावकों के साथ कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।


comments