बिरला ओपस पेंट्स ने दिल्ली में 3 नए फ्रेंचाइज़ी स्टोर खोले, जल्द नई पहचान देने के लिए तैयार

By: Dilip Kumar
1/28/2025 6:46:39 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। आदित्य बिरला ग्रुप की ग्रासिम इंडस्ट्रीज के तहत आने वाले बिरला ओपस पेंट्स ने इस हफ्ते दिल्ली में 3 नए फ्रेंचाइज़ी स्टोर्स खोलकर अपना विस्तार किया। दिल्ली-एनसीआर में कुल 10 फ्रेंचाइज़ी स्टोर्स के साथ बिरला ओपस पेंट्स देश का सबसे बड़ा पेंट फ्रेंचाइज़ी नेटवर्क बनने जा रहा है। ग्राहकों को आधुनिक प्रोडक्ट, डेकोर सॉल्यूशंस और पर्सनलाइज़्ड सेवाएं देने के लिए मशहूर है। क्षेत्र में अपनी शुरुआती डीलर नेटवर्क की शानदार सफलता को ध्यान में रखते हुए इन नए स्टोर्स का उद्घाटन किया गया है, जो कंपनी की ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं और सुविधा देने की प्रतिबद्धता को दिखाता है। इस विस्तार से जहां एक तरफ बिरला ओपस पेंट्स का इस क्षेत्र में नेतृत्व मजबूत हुआ है, वहीं दूसरी तरफ सुविधा और इन्नोवेशन पर ध्यान केंद्रित करने से "जीवन को सुंदर बनाएं" की इनकी प्रतिबद्धता भी साफ दिखाई दी है।

रक्षित हरगवे बिरला ओपस पेंट्स के सीईओ ने कहा कि दिल्ली की जिंदादिली का जश्न मनाते हुए शहर की सुंदरता और संस्कृति से प्रेरित दो खास शेड्स पेश करता है - विजिटर्स इन दिल्ली और दिल्ली एट डॉन। दिल्ली को अपने रंग मे रंगने को तैयार ओपस बिरला के सभी शेड्स राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किए गए हैं, ताकि भारतभर के ग्राहक इन दिल्ली-प्रेरित रंगों का अपने घरों में शानदार अनुभव कर सकें। उन्होने कहा कि अगर बात करे विजिटर्स इन दिल्ली शेड की तो यह शेड वॉर्म और चमकीले आकर्षक रंगों का मेल है, जिससे शहर की ऊर्जा और सांस्कृतिक समृद्धि की झलक दिल्ली की व्यस्त और गतिशील जीवनशैली के प्रतिबिंबित को समेटे दिखाई देती है।वहीं अगर बात करे दिल्ली एट डॉन शेड की तो यह सुबह की हल्की रोशनी से प्रेरित है, जो भोर की शांति और शहर की पुरानी गलियों के कालातीत आकर्षण को दिखाता है।

सीईओ रक्षित हरगवे ने कहा कि, “दिल्ली-एनसीआर बिरला ओपस पेंट्स के लिए बेहद मायने रखता है और हमें बहुत खुशी है कि हम यहां अपने 3 नए फ्रेंचाइज़ी स्टोर्स लॉन्च कर रहे हैं, इसके बाद इस क्षेत्र में हमारे स्टोर्स की कुल संख्या 10 हो गई है। यह विस्तार सिर्फ एक व्यावसायिक उपलब्धि नहीं है, बल्कि दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों को बेहतरीन गुणवत्ता और उत्कृष्ट सेवा देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।


comments