"मांड्या" फ़िल्म की सफलता से पंजाबी कुड़ी अक्षिता अग्निहोत्री की बले बले
By: Dilip Kumar
3/15/2025 4:18:11 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। कन्नड़ फ़िल्म मांड्या (2025) ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम l फ़िल्म के निर्देशक और लेखक संजय निरंजन ने अपने अनुभव और क्षमता को पूर्ण रूप से इस्तेमाल किया है और फ़िल्म के कलाकारों ने अपने अपने किरदारों को बेहतरीन रूप से निभाया है। यह फ़िल्म मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर आधारित है जिसमें मशहूर अभिनेता गैबी चहल अंडरवर्ल्ड डॉन उल्लास गोबड़ा का मुख्य किरदार में है, उनका साथ दानिश मुहम्मद और अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने बाखूबी दिया है।
इसी फिल्म में 2013 की मिस इंडिया अक्षिता अग्निहोत्री अति महत्वपूर्ण मुख्य भूमिका निभाई और फ़िल्म में अपने जबरदस्त भावनात्मक अभिनय से फ़िल्म को मजबूत बनाया और दर्शकों का दिल जीता। इस विशेष अवसर पर लुधियाना से प्रवीण श्रीवास्तव ने पुर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड अभिनेत्री अक्षिता अग्निहोत्री को फ़िल्म की सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रवीण श्रीवास्तव की मांड्या मूवी जबरदस्त थ्रिल और एक्शन से भरपूर है और आने वाले समय में अगर इसकी प्रस्तुति अन्य भाषाओं में होती है तो और अधिक संख्या में दर्शक एंटरटेन होंगे।