प्रकृति से विद्यार्थियों का जुड़ाव’ प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न
By: Dilip Kumar
7/14/2025 3:39:53 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। महात्मा गांधी जलवायु परिवर्तन नियंत्रण संस्थान (MGICCC), दिल्ली सरकार द्वारा 9 से 11 जुलाई तक तीन दिवसीय ‘जूनियर रेंजर: प्रकृति से विद्यार्थियों का जुड़ाव’ नामक प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा प्रायोजित था। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान की निदेशक एवं अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुश्री रूप अवनि कौशिक, IFS एवं श्री अंकित कुमार, IFS, उप निदेशक ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में विभिन्न विशेषज्ञों जैसे श्री शाकेत झा, डॉ. जलज सक्सेना, डॉ. अजय कौशिक, डॉ. आरती जैन, डॉ. एस.डी. सिंह, डॉ. सोनम नेजा और प्रोफेसर वी.सी. पांडे ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम का समन्वय श्री हरीश कौशिक, नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) ने किया। समापन समारोह में प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। निदेशक सुश्री कौशिक ने विद्यार्थियों को प्रकृति से जुड़ाव बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। यह प्रशिक्षण न केवल शैक्षणिक दृष्टि से लाभकारी रहा, बल्कि विद्यार्थियों में पर्यावरणीय चेतना और जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत किया।