पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के जन्मदिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन

By: Dilip Kumar
7/14/2025 5:56:20 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। दक्षिणी दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के जन्मदिवस 18 जुलाई 2025 के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यकर्ता व उनके शुभचिंतकों द्वारा कालकाजी विधान सभा में ई.डब्ल्यु.एस फ्लैट, पाॅकेट-14ए गोविन्दपुरी और गली न0-1 गुरूद्वारे के सामने गोविन्दपुरी में गरीब जरूरतमंद लोगों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्पों का आयोजन किया गया। जिसमें अपोलो अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा बी.पी. शुगर, हीमोग्लोबिन, एनीमिया एवं आखों की जांच की गई।

इसके अलावा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के बुजुर्गों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड और दिल्ली सरकार के निर्णय से गरीब परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कैम्प भी लगाया गया, जिससे 70+ आयु के बुजुर्ग 10 लाख रू0 का मुफ्त उपचार और गरीब परिवार 5+5 लाख तक का बड़ी से बड़ी किसी भी अस्पताल में मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकेगें।

इस अवसर पर पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने उपरोक्त दोनों कैम्पों का शुभारंभ किया और कैम्पों में गरीब जरूरतमंदों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया। इसके बाद बिधूड़ी ने सामजहित में निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे युवाओं का उत्साहवर्धन किया और उनके इस अमूल्य स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया।


comments