अनुराग कश्यप-निखिल द्विवेदी की ‘बंदर’ TIFF 2025 में करेगी वर्ल्ड प्रीमियर

By: Dilip Kumar
7/24/2025 10:09:35 AM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की नई फिल्म "बंदर" / "मंकी इन अ केज" का वर्ल्ड प्रीमियर 4 से 14 सितंबर 2025 तक होने वाले 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा। इस फिल्म को निखिल द्विवेदी ने प्रोड्यूस किया है और इसमें बॉबी देओल और सान्या मल्होत्रा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह इस प्रोजेक्ट की पहली ऑफिशियल अनाउंसमेंट है, जिसमें फिल्म का टाइटल और स्टारकास्ट दोनों का खुलासा किया गया है। मेकर्स ने फिल्म से बॉबी देओल के इंटेंस लुक की पहली झलक शेयर करते हुए यह भी अनाउंस किया कि फिल्म का सिलेक्शन टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एक कहानी जो शायद कभी बताई नहीं जानी चाहिए थी... लेकिन अब 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में ऑफिशियल सिलेक्शन बन चुकी है। हमारी फिल्म, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, #tiff50 में प्रीमियर हो रही है।”

https://www.instagram.com/p/DMZZd9CinVG/?igsh=MWhiaDBhanZ2cDd0bw==

"बंदर" को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के स्पेशल प्रेजेंटेशन सेक्शन में दिखाया जाएगा, जहां दुनिया भर की नई और बेहतरीन फिल्में दिखाई जाती हैं। इसका चयन भारतीय फिल्मों के लिए एक बड़ी बात है, क्योंकि यह दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक है। डायरेक्टर अनुराग कश्यप, जो गैंग्स ऑफ वासेपुर, ब्लैक फ्राइडे और अग्ली जैसी फिल्में बना चुके हैं, अपने अलग और रियल स्टोरीटेलिंग स्टाइल के साथ इस नए प्रोजेक्ट में लौटे हैं। बॉबी देओल, जो इन दिनों अपने करियर में नई ऊंचाइयां छू रहे हैं, इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। उनके साथ सान्या मल्होत्रा, सबा आज़ाद और सपना पब्बी भी अहम भूमिकाओं में हैं।

प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी, जिन्होंने वीरे दी वेडिंग (2018) और CTRL (2024) जैसी हिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया है, अब भी अलग-अलग कहानियों को सपोर्ट करने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं। द्विवेदी जल्द ही श्रद्धा कपूर स्टारर फैंटेसी ड्रामा नागिन को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। रोजर्स द्वारा प्रस्तुत 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में 30 से ज्यादा देशों की फिल्में दिखाई जाएंगी। “मंकी इन अ केज” इस फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर और इंटरनेशनल फिल्मों की शानदार लिस्ट में शामिल हो रही है, जो वहां दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए मुकाबला करेंगी।


comments