एआईएमसीइए ने सेवानिवृत राकेश वर्मा के स्वागत सम्मान में किया भव्य कार्यक्रम

By: Dilip Kumar
8/4/2025 8:22:22 PM
अलीगढ़

राजपाल सिंह आर्य की रिपोर्ट। ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोशिएशन अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ शाखा ने 31 जुलाई को सेवानिवृत राकेश कुमार नंद व उनकी धर्मपत्नी निर्मला देवी के स्वागत सम्मान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 03/08/2025 को महादेव वाटिका धनीपुर मंडी जीटी रोड अलीगढ़ पर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी सुधीर बाबू आर्य व सफल संचालन देवी सिंह रूहेला ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार नंद ने गरिमामई उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को ओर भी अधिक भव्य बना दिया। कार्यक्रम में चक्रवर्ती सम्राट अशोक स्तंभ प्रतीक चिन्ह, फूल मालाओं,शाल, पीत पट्टिका,नंद पदक से संगठन ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इसी कार्यक्रम में ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोशिएशन के द्वारा अलीगढ़ जनपद में दिनांक 8 व 9 नवंबर को आयोजित होने जा रहे प्रांतीय अधिवेशन की जानकारी के विषय में प्रेस कांफ्रेंस में अपने संगठन के साथियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार नंद ने घोषणा की।

कार्यक्रम में रोहतास कुमार नंद,चन्द्रभोष निराला, सुधीर बाबू आर्य,सुमन प्रकाश, रामनरेश दरोगा जी, वीरेंद्र कुमार सभासद , सतीशनायक, डॉक्टर पुष्प कुमार,राजेश सत्यम, रमेश नंद, रामपाल सिंह सी टी आई,राजेंद्र प्रसाद सविता, श्रीनिवास नंद, ठाकुर राजेश सिंह, के पी सिंह ठेकेदार,श्योदन सिंह,रामखिलाड़ी सविता,ओमप्रकाश शिरोमणि, उमेश कुमार नंद, कैलाश नंद, रामप्रकाश सविता, लवकेश कुमार सविता, सुभाष कुमार नंद, दिनेश कुमार फौजी,हरी सिंह ठाकुर,राकेश वर्मा एडीओ साहब,अनूप कुमार,ओ पी श्रीवास मैनपुरी, धर्मवीर सिंह, पप्पू सविता भदेसी मेडिकल स्टोर, विनोद कुमार आर्य, बनारसी बाबू राजौरिया, अजीत कुमार बालाजी, राकेश वर्मा केटर्स, शैलेश कुमार प्रधान, नितिन ठाकुर, महेश कुमार कीर्ति एक्सपोर्टर,सतीश कुमार आर्य,कमलेश कुमार नंद, ओमप्रकाश नंद,दिनेश कुमार ठाकुर नंद, हरी किशन,गिरीश कुमार सविता, वीरेंद्र सिंह दारोग़ा, उजलेश देवी, सरोजफ़ देवी, शारदा देवी, रीना, दिव्यांशी, रेणु देवी, पूनम देवी,बबली देवी,आदि सैकड़ों की संख्या में अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनपुरी,संभल आदि जिलों से लोग शामिल हुए।


comments