स्वेता कार्लापुडी, अमृता कौर सोखी और रेखा पलादी को मिला गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया का ताज
By: Dilip Kumar
8/27/2025 10:36:32 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। हिंदी पत्रिकाओं में अग्रणी ‘गृहलक्ष्मी’ ने सफलतापूर्वक ‘गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया-2025’ का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। यह शाम सुंदरता, प्रतिभा और सशक्तिकरण के उत्सव से भरी रही। आयोजन की शोभा बढ़ाने आईं ब्यूटी आइकन शहनाज हुसैन, जिन्होंने न सिर्फ अपनी उपस्थिति से प्रतिभागियों को प्रेरित किया, बल्कि सिल्वर, गोल्ड और एलीट कैटेगरी की विजेताओं को ताज पहनाकर इस क्षण को और भी खास बना दिया।
इस खास शाम के लिए जूरी पैनल में अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी विशिष्ट हस्तियां शामिल रहीं: डॉ. ब्लॉसम कोच्चर – एरोमा थेरेपी की पायनियर, स्किनकेयर एक्सपर्ट और ब्लॉसम कोच्चर ग्रुप ऑफ कंपनीज़ की चेयरपर्सन, पवलीन गुर्जल – एक्टर, एंकर और वेलनेस इंफ्लुएंसर, आशना मलानी – लाइफस्टाइल इंफ्लुएंसर और डिजिटल मार्केटर, प्राची तेहलान – एक्ट्रेस और भारतीय राष्ट्रीय खेल टीम की पूर्व कप्तान, श्याम शर्मा – मैनेजिंग पार्टनर, ग्लोबल लॉयर्स और डायरेक्टर, डीडीसीए, साहिल नायर – सीईओ, मिला ब्यूटी।
इनकी विशेषज्ञता और अनुभव ने प्रतियोगिता को और भी सशक्त और विश्वसनीय बना दिया।
दीवा पेजेंट के डायरेक्टर्स अंजना और कार्ल मास्कारेनहास ने मेंटोर की भूमिका निभाई, जबकि कोरियोग्राफी पूजा सिंह द्वारा की गई। चार दिनों के कड़ी मेहनत, ग्रूमिंग सेशंस, टैलेंट शोकेस और एम्पोवेर्मेंट एक्टिविटीज के बाद प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास और शान से रैंप पर अपनी छाप छोड़ी।
गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया-2025 के विजेता:-
सिल्वर कैटेगरी
विजेता
डॉ. स्वेता कार्लापुडी
रनर अप
पहली रनर
आरुषि मिश्रा
दूसरी रनर अप
मीनू सिंह
गोल्ड कैटेगरी
विजेता
अमृता कौर सोखी
रनर अप
पहली रनर
श्वेता वर्मा
दूसरी रनर अप
प्राजक्ता वैभव भोइर
एलीट कैटेगरी
विजेता
रेखा पलादी
रनर अप
पहली रनर
अनुपमा सिंह
दूसरी रनर अप
बबीता अमरोही
ये जीत दृढ़ता, हौसले और सशक्तिकरण के प्रतीक बनीं।
इस अवसर पर गृहलक्ष्मी पत्रिका की प्रमुख संपादक वंदना वर्मा ने कहा– “गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया-2025 सिर्फ सुंदरता की बात नहीं है, यह पहचान, साहस और सशक्तिकरण का मंच है। यहां हर प्रतिभागी विजेता है। यह सफर उनके जीवन और असंख्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का आरंभ है। जो सपना हमने भारतीय महिलाओं की प्रतिभा, हौसले और चमक को पहचान देने के लिए देखा था, वह आज एक आंदोलन का रूप ले चुका है।”
उन्होंने आगे कहा – “पिछले तीन सीजन में हमने अनगिनत गृहलक्ष्मियों को खुद को, अपने परिवार और यहां तक कि अपनी कम्युनिटी को बदलते देखा है– और यही हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। आप सब इस बात का जीता-जागता सबूत हैं कि गृहलक्ष्मी सिर्फ एक पत्रिका नहीं बल्कि मजबूत भारतीय महिलाओं का सशक्त समुदाय है। इस मंच के जरिए हम हर महिला को अपने सपनों को पूरा करने और दूसरों को प्रेरित करने का साहस, पहचान और अवसर देना चाहते हैं।”
इस ग्रैंड इवेंट को सफल बनाने में कई प्रमुख ब्रांड्स साझेदार बने– Sirona, Clovia, Voylla, Indus Valley, DailyHunt, Josh, Mila Beaute, Looks Salon, La Pink, 2.OH!, Sparsh, Shahnaz Hussain, Blossom Kochar, Ayouthveda, Bio Organic, Graphis Ad, The Posh Salon, और Red FM।
फिनाले में जानी-मानी हस्तियों, इंफ्लुएंसर्स, मीडिया प्रतिनिधियों, प्रतिभागियों के परिवारों और खास मेहमानों ने शिरकत की और इन अद्भुत महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाया। शानदार समापन के साथ गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया-2025 ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि यह मंच जीवन बदलता है, यात्राओं का सम्मान करता है और असली सुंदरता को नई परिभाषा देता है।