मर्सिडीज़-बेंज़ ने भारत में लॉन्च की E220d, कीमत 57.15 लाख रुपये

By: Dilip Kumar
6/3/2017 5:26:21 PM
नई दिल्ली

मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने ई-क्लास के नए वेरिएंट E220d को आज भारत में लॉन्च कर दिया. मर्सिडीज़-बेंज़ E220d की कीमत 57.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) रखी गई है. मर्सिडीज़-बेंज़ E220d में नया OM 654 डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 194 बीएचपी का पावर और 400Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन को 9-जी ट्रॉनिक 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है.

मर्सिडीज़-बेंज़ E220d में लगाया गया नया इंजन पहले की तुलना में ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट और 17 फीसदी हल्का मर्सिडीज़-बेंज़ E220d को कंपनी के पुणे स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा. इस लग्ज़री कार में एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, पैनारोमिक सनरूफ, 17-इंच एलॉय व्हील, एंबिएंट लाइटिंग और टच सेंसेटिव कंट्रोल स्टीयरिंग व्हील जैसे अत्याधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है.

मर्सिडीज़-बेंज़ E220d में COMAND इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है. ये शानदार कार ईएसपी, एलईडी हाई परफॉर्मेंस हेडलैंप, प्री-सेफ, एक्टिव पार्किंग असिस्ट, एडैप्टिव ब्रेक लाइट्स, डुअल-फ्रंट एयरबैग, फ्रंट साइड एयरबैग, कर्टेन एयरबैग और नी-एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है.

 


comments