मुकेश अंबानी बने एशिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी

By: Dilip Kumar
8/2/2017 1:40:20 AM
नई दिल्ली

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने चीन में जन्मे उद्योगपति ली का शिंग को पछाड़ कर एशिया के दूसरे रईस बिजनेसमैन बन गए हैं। ली शिंग का अब हांगकॉन्ग से बिजनेस करते हैं लेकिन उनके पास चीन की नागरिकता भी है। ब्लूमबर्ग बिलिनयर्स सूचकांक के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने से अंबानी के खाते में इस वर्ष 12.1 अरब डॉलर की पूंजी जुड़ी जिससे उनकी कुल संपत्ति 34.8 अरब डॉलर की हो गई है।

शिंग की संपत्ति अंबानी की तुलना में करीब डेढ़ अरब डॉलर कम 33.5 अरब डॉलर है। शिंग की परिसंपत्ति में पिछले एक साल के दौरान 4.85 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष को मालामाल करने में समूह की पिछले साल लॉन्च की गई। दूरसंचार कंपनी जियो खूब योगदान कर रही है। इसमें उन्होंने जमकर निवेश किया है और अब तक 31 अरब डॉलर झोंक चुके है। कंपनी ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त में स्मार्टफोन देने की घोषणा की है। कंपनी इसके लिए उपभोक्ताओं से 1500 रुपये की जमानत राशि लेगी जिसे तीन साल के बाद लौटा दिया जाएगा।

जियो के करीब साढ़े बारह करोड़ ग्राहकों में से केवल ढाई करोड़ ऐसे है जिनके पास स्मार्ट फोन है। कंपनी ने अपने शेष 10 करोड़ ग्राहकों के लिये 4जी सेवा से आमदनी का जरिया बढ़ाने के लिये मुफ्त में फोन उपलब्ध कराने की घोषणा की है। समूह की मुख्य कमाई रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से है। कंपनी तेल शोधन के मामले में निजी क्षेत्र की अग्रणी और देश की दूसरी बड़ी कंपनी है। तेल शोधन के अलावा समूह मीडिया, खुदरा कारोबार और प्राकृतिक गैस के दोहन से भी आमदनी करती है।

अंबानी ने जुलाई महीने में समूह की 40वीं आम बैठक में यह भी घोषणा की थी कि निदेशक मंडल ने प्रत्येक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का फैसला किया है।

 


comments