अमेजन के CEO जेफ बेजोस कुछ घंटों के लिए बने सबसे अमीर आदमी

By: Dilip Kumar
7/29/2017 1:15:55 AM
नई दिल्ली

अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस गुरुवार को कुछ घंटों के लिए अरबपति और दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए थे. अमेजन के स्टॉक में गुरुवार को अचानक से बढ़त हुई जिसने उन्हें कुछ घंटों के लिए 90 बिलियन डॉलर यानी 9 हजार करोड़ की संपत्ति का मालिक बना दिया. कुछ घंटों के लिए बेजोस ने माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स को भी पीछे पछाड़ दिया.

जेफ बेजोस का नेट वर्थ 89.8 बिलियन डॉलर है. गुरुवार को स्टॉक में 1.5 बिलियन की बढ़त आने के बाद स्टॉक 90 बिलियन डॉलर तक जा पहुंचा. फिलहाल कंपनी का स्टॉक थोड़ा नीचे आ गया है और बेजोस दुनिया के दूसरे सबसे आदमी की रैंकिंग पर आ गए हैं. लेकिन कुछ घंटों के लिए सबसे अमीर बने बेजोस ये तो बता ही रहे हैं कि जल्द ही और ऊपर जा सकते हैं.

फिलहाल दुनिया के सबसे अमीर आदमी माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स हैं. हालांकि ऐसे कई अरबपति हैं, जो वक्त-वक्त पर गेट्स से आगे निकलते रहते हैं लेकिन गेट्स अपनी जगह पर बरकरार हैं. इनमें मैक्सिकन टेलीकॉम कंपनी टाइटन के कार्लोस स्लिम, स्पेन के फैशन जाएंट अमेंशियो ऑर्टेगा और इंवेस्टर वॉरेन बफे शामिल हैं.

 


comments