#MeToo : शादी करके यौन शोषण से बच पाईं निकोल किडमैन
By: Dilip Kumar
10/16/2018 6:04:37 PM
हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन ने कहा कि अभिनेता टॉम क्रूज से शादी की वजह से वह हॉलीवुड में यौन उत्पीड़न से बच सकीं. क्रूज से शादी के वक्त वह केवल 22 वर्ष की थीं.किडमैन (51) ने न्यूयॉर्क मैग्जीन से एक साक्षात्कार में कहा कि बीते समय को देखूं तो महसूस होता है कि उस समय उनके पति के सुपरस्टार होने की वजह से वह हॉलीवुड की अंधेरी दुनिया से बच सकीं.ऑस्कर विजेता का कहना है कि मशहूर अभिनेता के साथ शादी के कारण उन्हें एक खास तरीके की सुरक्षा मिली, पुरुष उनके यौन उत्पीड़न से दूर रहे.
किडमैन ने कहा, “मैंने बहुत कम उम्र में शादी की थी. इससे निश्चित ही मुझे कोई पॉवर नहीं मिला लेकिन निश्चित रूप से मेरे लिए यह सुरक्षा थी.”उन्होंने कहा, “मैंने प्यार के लिए शादी की लेकिन बेहद शक्तिशाली व्यक्ति से शादी करने के कारण मैं यौन उत्पीड़न से बची रही.” उन्होंने कहा कि क्रूज से अलगाव के बाद उनके प्रति लोगों का रवैया बदल गया.बता दें, टॉम क्रूज हॉलीवुड के सुपरस्टार हैं.
टॉप गन, मिशन इम्पॉसिबल सीरीज और अभी हाल में आई अमेरिकन मेड फिल्म जैसी बेहतरीन फिल्में टॉम क्रूज के शानदार एक्टिंग करियर में शामिल हैं. सन 1983 में आई फिल्म Top Gun से तो उनकी गिनती सुपरस्टार्स में होने लगी और टॉम एक सफल एक्टर माने जाने लगे. 1996 में सुपरहिट मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की पहली फिल्म आई और टॉम क्रूज का जलवा छा गया.