कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. गोवर्धन पूजा के ठीक अगले दिन भाई दूज मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाती हैं और उन्हें भोजन कराती हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन बहनों के घर भोजन करने से भाई की उम्र बढ़ती है. भाई दूज को उत्तर भारत समेत कई अन्य राज्यों में भी मनाया जाता है. पश्चिम बंगाल में इसे भाई फोटा पर्व के नाम से मनाया जाता है. पश्चिम बंगाल में बहनें इस दिन व्रत रखती हैं और भाई को तिलक लगाने व भोजन कराने के बाद ही खुद भोजन ग्रहण करती हैं. इस दिन भाई बहनों को उपहार देते हैं.
वहीं महाराष्ट्र और गोवा में भाई दूज को भाऊ बीज के नाम से जाना जाता है. वहां भाई को भाऊ कहते हैं. वहां भी बहनें भाई को तिलक लगाती हैं और भाई दूज मनाती हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार में भी भाई दूज मनाने की परंपरा है. उत्तर प्रदेश में बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर उन्हें आब और शक्कर के बताशे देती हैं.
कुछ लोग आब और सूखा नारियल भी देते हैं. जबकि बिहार में इस दिन भाई को बहनें गालियां देती हैं और उन्हें डांटती हैं. फिर उनसे माफी मांगती हैं और उसके बाद उन्हें तिलक लगाकर मिठाई खिलाती हैं. इस त्योहार को नेपाल में भी धूमधाम से मनाया जाता है. नेपाल में इस दिन को भाई तिहार के नाम से जाना जाता है. तिहार का अर्थ होता है तिलक. खास बात यह है कि नेपाल में बहनें अपने भाई को सात रंग से बना तिलक लगाती हैं और लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती हैं.
भाई दूज शुभ मुहूर्त :
भाई दूज तिथि: 9 नवंबर 2018सुबह का मुहूर्त: सुबह 9:20 से 10:35 बजे तकदोपहर का मुहूर्त: दोपहर 1:20 से 3:15 बजे तकशाम का मुहूर्त: शाम 4:25 से 5:35 बजे तकरात का मुहूर्त : रात 7:20 से 8:40 बजे तकभाई दूज तिलक के लिए शुभ मुहूर्त और समय: दोपहर 01:10:02 बजे से 03:20:30 तकअवधि : 2 घंटे 10 मिनट
भाई दूज पूजन व तिलक लगाने की विधि:
भाई दूज का पूजन निश्चित पद्धति और रीति-रिवाज से किया जाता है. इसलिए इसकी विधि को ध्यान पूर्वक पढ़ें.1. सबसे पहले सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें और इसके बाद भाई के तिलक के लिए थाल सजा लें.2. तिलक के लिए सजाई गई थाल में कुमकुम, सिंदूर, चंदन, फल, फूल, मिठाई, अक्षत और सुपारी आदि सामग्री रखी जाएगी.3. पिसे हुए चावल के आटे या घोल से चौक बनाएं और शुभ मुहूर्त में इस चौक पर भाई को बिठाएं.4. इसके बाद उन्हें तिलक लगा दें.5. तिलक करने के बाद फूल, पान, सुपारी, बताशे और काले चने भाई को दें और उनकी आरती उतारें.6. तिलक और आरती के बाद बहनें भाई को मिठाई खिलाती हैं और भाई उन्हें कोई उपहार देते हैं.
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। देश-विदेश में ख्याति प्राप्त लव कुश रामलील ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। देश-विदेश में ख्याति प्राप्त लव कुश रामलीला कमे ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। नई दिल्ली लाल किला ग्राउंड में आयोजित लव कुश रा ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। असोला स्थित श्री सिद्ध शक्ति पीठ शनिधाम में शनि ..Read More
उत्तर प्रदेश के वृंदावन में भगवान श्री कृष्ण का गगनचुंबी मंदिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भ ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। विश्व हिन्दू परिषद ( विहिप) की दिल्ली में प्रां ..Read More
शास्रों में महाशिवरात्रि का वर्णन शिव को समाधि से जाग्रत होकर सृष्टि लीला में प्रवृत ह ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। श्री सिद्ध शक्ति पीठ शनिधाम में श्री श्री 1008 ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। दिल्ली में स्थित श्री शनिदेव का पावनधाम श्री शन ..Read More