भारतीय कोस्ट गार्ड को मिली बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी नौका से बरामद हुई 600 करोड़ की ड्रग

By: Dilip Kumar
5/21/2019 8:21:13 PM
नई दिल्ली

भारतीय तटरक्षक बल ने मंगलवार को गुजरात तट के पास समुद्र में एक पाकिस्तानी नौका पकड़ी और उस पर से 600 करोड़ मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया. संदेह है कि यह हेरोइन है. तटरक्षक बल ने कहा कि उसने नौका के चालक दल के छह सदस्यों को हिरासत में ले लिया. राजस्व खुफिया निदेशालय और अन्य एजेंसियों से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी.

तटरक्षक बल ने ट्वीट किया, गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय तटरक्षक बल के जहाज ने सुबह में कराची पंजीकृत पाकिस्तानी मात्स्यिकी नौका ‘अल मदिना' को पकड़ा, उस पर चालक दल के छह सदस्य थे. तटरक्षक बल के जहाज ने उस पर मादक पदार्थ के 194 पैकेट जब्त किये. नौके को जांच के लिए जखाउ ले जाया जा रहा है. उसने कहा कि विदेशी नाव को पकड़ने के इस अभियान में उसके एक जहाज और दो नौकाएं शामिल थी.


comments