मूकबधिर क्रिकेट खिलाड़ीयों सहित दर्जनों मूकबधिर ने मतदान की ली शपथ
By: Dilip Kumar
4/20/2024 7:03:14 PM
राजपाल सिंह आर्य की रिपोर्ट। देश सेवा की भावना से लोकतंत्र की मजबूती हेतु अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में मत प्रतिशत के बढ़ाने के उद्देश्य से जिला ओलम्पिक एसोसिएशन अलीगढ़ द्वारा खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शनिवार को जेल रोड स्थिति वैष्णों मैनर के पार्क में मूकबधिर जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मतदान हेतु मूकबधिर खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को सांकेतिक भाषा की अनुवादिका मोनिका गौतम एवं मजहर उल कमर द्वारा मतदान करने की शपथ दिलायी गई ।
उत्तर प्रदेश मूकबधिर क्रिकेट टीम के कप्तान अनुभव गौतम ने बताया कि अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में लगभग चार हज़ार से अधिक मूकबधिर हैं । जिसमें ढाई हजार से अधिक वोटर हैं । हम सब मूकबधिर देश के लोकतंत्र की मजबूती उसके विकास एवं सम्मान हेतु मतदान के दिन मूकबधिर शत प्रतिशत मतदान करने का फैसला लिया है । तथा मतदान करने हेतु देश सेवा की भावना से दूसरे लोगों को भी मतदान हेतु प्रतिदिन प्रातः समय जनपद के पार्को एवं खेल मैदान पर जाकर आम लोगों को प्रोत्साहित करेंगे । जिला क्रिकेट एसोसिएशन मूकबधिर के प्रमुख सचेतक के के इंटरनेशनल के मालिक कपिल वाष्णेय ने सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए अपने विचार रखा।
कार्यक्रम में मूकबधिरों में मुख्य रूप से मोहित शर्मा, सूरज गुप्ता, तनवीर खान, तनु गौतम, प्रशांत, आशीष, सोनू, अयजा देवी, संजय देवी, पिंकी शर्मा, सनी सैनी, मानेंद्र सिंह,नईम खान, अमित, जतिन, आलोक, गुरु, जावेद अली, रेनू ,पूजा देवी, सदाकत खान, रेहान, आशीष, सोनू ,मोहित ,मुकुल, आदि मूकबधिर की बड़ी संख्या उपस्थित थी ।