ओरा फाईन ज्वेलरी का ‘डायमंड फेस्टिवल’ हुआ शुरू, बेहतर डिस्काउंट के साथ

By: Dilip Kumar
7/29/2025 8:00:52 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। बारिश के सुहावने मौसम के साथ ओरा फाईन ज्वेलरी ने अपना बहुप्रतीक्षित, ‘डायमंड फेस्टिवल’ फिर से शुरू कर दिया है। इस फेस्टिवल में ग्राहकों को एक बार फिर मिलेगी ओरा की खूबसूरत ज्वेलरी और अतुलनीय चमक बहुत ही आकर्षक डिस्काउंट के साथ। इस एक्सक्लुसिव फेस्टिवल में नई ज्वेलरी के यादगार अनुभव के साथ ओरा की ओर से सबसे उत्तम डायमंड्स के लेटेस्ट और मनमोहक डिज़ाईन पेश किए जाएंगे।

पिछले कई सालों से आयोजित हो रहा ‘डायमंड फेस्टिवल’ ओरा पर ऐश्वर्य का प्रतीक बन गया है। इस फेस्टिवल में पेश की जाने वाली हर ज्वेलरी को आधुनिक फैशन के अनुरूप बनाया जाता है, ताकि डायमंड्स की खूबसूरती और आकर्षण का सार उनमें उतर सके। इस साल भी ओरा अपने डायमंड फेस्टिवल के लिए एक नया कलेक्शन लेकर आया है, जो इस मौसम की जीवंत ऊर्जा को आत्मसात करता है। यहाँ पर ग्राहकों को अतुलनीय सुंदरता के साथ अपने ज्वेलरी कलेक्शन का आकर्षण बढ़ाने का अवसर मिलेगा।
दीपू मेहता, मैनेजिंग डायरेक्टर, ओरा फाईन ज्वेलरी ने कहा, ‘‘डायमंड फेस्टिवल हमारे ब्रांड के लिए गहरा महत्व रखता है। यह बेहतरीन कारीगरी, सटीकता और विश्वास को नए आयाम में ले जाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो हम अपने डायमंड फेस्टिवल के माध्यम से हर साल ग्राहकों के लिए लेकर आते हैं। ओरा फाईन ज्वेलरी का डायमंड फेस्टिवल ग्राहकों को अविश्वसनीय कीमतों में शानदार ज्वेलरी प्रदान करके उनके लिए अविस्मरणीय यादों का निर्माण करता है, जो सौंदर्य और कालातीत आकर्षण का प्रतीक बन जाती हैं।’’

ओरा फाईन ज्वेलरी का डायमंड फेस्टिवल 19 जुलाई से शुरू होकर 17 अगस्त तक चलने वाला है। यहाँ पर ग्राहकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाले डायमंड्स का असीम सौंदर्य देखने को मिलेगा, जो उन्हें आकर्षण के साथ शानदार स्टाईल भी प्रदान करेगा। डायमंड फेस्टिवल के लिए ओरा अपनी बहुमूल्य ज्वेलरी के बेहतरीन डिज़ाईन 50,000 रुपये से 4,99,999 रुपये तक की असाधारण कीमतों में लेकर आया है।


comments