शिव की महिमा से गूंजा हरदुआगंज, भक्तों ने भजनों पर लगाए भक्ति में ठुमके
By: Dilip Kumar
7/30/2025 4:22:47 PM
राजपाल सिंह आर्य की रिपोर्ट। सावन के तीसरे सोमवार को श्री जागेश्वर महाराज मंदिर प्रांगण भक्ति की गूंज और शिव भजनों से सराबोर रहा। यहां श्रावण मास महोत्सव के अंतर्गत पंद्रह दिवसीय धार्मिक आयोजनों की भव्य शुरुआत हुई। श्रद्धालुओं ने भजन संध्या में शिव की महिमा का गुणगान करते हुए भक्ति में झूमकर नृत्य किया। मेला प्रबंधक ने बताया कि इस वर्ष भी गत वर्षों की भांति विशेष धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। सोमवार को आर इंटरनेशनल व रेडिश टेक्नोलॉजी के सहयोग से विशाल भंडारा एवं शिव महिमा भजन संध्या का आयोजन किया गया।
शाम 3 बजे से रात 8 बजे तक भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं शाम को शुरू हुई भजन संध्या में बाहर से पधारे भजन गायकों ने शिव भक्ति से ओतप्रोत मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। भक्तजन भजनों पर भावविभोर होकर नाचे और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से माहौल गुंजायमान हो उठा। मंदिर को विशेष रूप से फूलों और रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया था, जिससे रात का दृश्य अत्यंत मनोहारी और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण लग रहा था।
इस अवसर पर मेला कोऑर्डिनेटर अनेकपाल सिंह, अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सोनी, मंतोष सिंह, कुमार बैद्यनाथ, अभिषेक सिंह, प्रवीण द्विवेदी, रमन दुबे, ललित शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, राहुल सिंह, गौतेंद्र सिंह, दीपक, मुकेश, अश्वनी कुमार, शिवम् हिंदू, राहुल राघव, चांद राईन, रतन राजपूत, ग्रीश चंद्र शर्मा, ठा. प्रदीप सिंह, धर्मेंद्र राठौर, लोकेश राघव, शिवकुमार राठौर, कप्तान सिंह, रिंकू चौहान, अरविंद शास्त्री, सम्राट जोशी, लज्जाराम बघेल, प्रधान प्रेम कुमार बच्चन समेत कई गणमान्य एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
मेला समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं ने आयोजकों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और महोत्सव की आगामी कड़ियों में भी सहभागिता का उत्साह प्रकट किया।