सरकारी विद्यालयों के विलय के विरोध में समाजवादी पार्टी का धरना, सौंपा ज्ञापन

By: Dilip Kumar
7/30/2025 4:38:38 PM
अलीगढ़

राजपाल सिंह आर्य की रिपोर्ट। अतरौली विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी ने सरकारी विद्यालयों के बंदी और विलयीकरण के विरोध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। धरना समाजवादी पार्टी की ज़िला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व विधायक वीरेश यादव ने अपने हजारों समर्थकों के साथ भाग लिया। धरने के पश्चात महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम अतरौली को सौंपा गया। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक वीरेश यादव ने प्रदेश सरकार के सरकारी स्कूलों के विलय एवं बंदी के निर्णय की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सीतापुर जनपद के मामले में स्कूलों के विलयीकरण पर रोक लगाकर ऐतिहासिक निर्णय दिया है, जिससे यह साबित होता है कि सरकार का यह फैसला जनविरोधी है।

उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय गरीब, पिछड़े, दलित और वंचित तबकों के बच्चों के लिए शिक्षा का एकमात्र माध्यम हैं, जिन्हें निजी स्कूलों की महंगी फीस वहन करना संभव नहीं है। स्कूलों को बंद करना या दूरस्थ स्थानों में विलय करना इन बच्चों को शिक्षा से वंचित करने जैसा है। पूर्व जिला अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूलों ने गांव-गांव में शिक्षा की अलख जगाई है, और इन्हीं स्कूलों से निकलकर आज कई छात्र डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बने हैं। ज़िला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा. बादशाह खान ने कहा कि स्कूल विलय से लड़कियों, दिव्यांगों और छोटे बच्चों की शिक्षा बाधित होगी और ड्रॉपआउट दर में भारी वृद्धि होगी। पूर्व कोल प्रत्याशी अज्जू इस्हाक़ ने मांग की कि यदि किसी विद्यालय में बच्चों की संख्या कम है तो वहाँ संसाधन और शिक्षक बढ़ाए जाएं, न कि स्कूलों को बंद किया जाए।

धरने की समापन पर ज़िला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने राज्यपाल से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के इस आदेश को निरस्त कर सभी सरकारी विद्यालयों की पूर्व व्यवस्था को बहाल किया जाए, शिक्षकों की भर्ती की जाए और शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस निर्णय को वापस नहीं लिया तो समाजवादी पार्टी जनहित में बड़े आंदोलन को मजबूर होगी।

धरने का संचालन कृष्ण गोपाल चौधरी ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से विधानसभा अध्यक्ष बॉबी शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. कृपाल सिंह यादव, नगर अध्यक्ष फरहत चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी की विशेष आमंत्रित सदस्य सरदार करतार सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष जय सिंह प्रजापति, हाफिज अब्दुल सलाम, राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी विजय सैनी, शिक्षक सभा मंडल अध्यक्ष डॉ. भूरी सिंह यादव, महानगर उपाध्यक्ष आमिर चौधरी व वसीम राना, महिला सभा की प्रदेश सचिव श्रीमती निशा यादव, श्रीमती नीतू शर्मा, वरिष्ठ नेता मास्टर गिरेंद्र यादव, मुन्नालाल यादव, वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सुधा गुप्ता, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मो. सिद्दीक, रईस नंबरदार, अधिवक्ता सभा महासचिव उदयवीर सिंह प्रजापति, सचिव टीटू प्रजापति, छात्र सभा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, सचिव विश्रांत शर्मा व तेजपाल धनगर, नेकसेलाल धनगर, विजेंद्र सिंह धनगर, जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र सिंह, मानवेन्द्र यादव, के.के. उपाध्याय, संजय शर्मा, टीटू राघव, मजदूर सभा अध्यक्ष सलमान सलमानी सहित हज़ारों कार्यकर्ता एवं समाजवादी नेता उपस्थित रहे।


comments