SIR के नाम पर हो रही वोट चोरी की ये साज़िश बर्दाश्त नहीं करेंगे : उदय भानु चिब
By: Dilip Kumar
7/29/2025 8:03:56 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि आज चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बन गया है, मोदी सरकार के इशारों पर लोकतंत्र को नचाया जा रहा है, ये शर्मनाक है। SIR के नाम पर हो रही वोट चोरी की ये साज़िश बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम डटकर लड़ेंगे क्यूंकि लोकतंत्र बचाना है। आज के इस प्रदर्शन से उठी आवाज़ सिर्फ़ एक संगठन की नहीं; ये हर युवा, हर दलित, हर ग़रीब, हर अल्पसंख्यक की आवाज़ है। चुनाव आयोग और भाजपा को अपनी तोड़ जवाब देना पड़ेगा।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि जब श्री राहुल गांधी जी ने महाराष्ट्र में इनकी साज़िश बेनकाब की, तो अब ये “SIR” स्कीम के नाम पर वोट चोरी पर उतर आए हैं, लेकिन हम केंद्र सरकार को बताना चाहते हैं कि हम संसद से लेकर सड़कों तक रुकने वाले नहीं, चुनाव आयोग को SIR को वापस लेना ही पड़ेगा।इस दौरान प्रदर्शन के लिए अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता युवा कांग्रेस के कार्यालय से चुनाव आयोग के कार्यालय जाने का प्रयास कर रहे थे, पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रायसीना रोड पर ही रोक दिया। इस दौरान प्रदर्शन में दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रभारी खुशबू शर्मा, उपाध्यक्ष मो. इल्ताज, अमित डेढ़ा, असादुल्लाह खान, समेत अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।