एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ पेश करेंगे ‘120 बहादुर’ का टीज़र

By: Dilip Kumar
8/4/2025 2:47:42 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। फरहान अख्तर एक बार फिर बड़े पर्दे पर दमदार वापसी करने जा रहे हैं अपनी फिल्म 120 बहादुर के साथ, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है। ये कहानी है भारतीय सेना के इतिहास के सबसे वीरतापूर्ण आखिरी युद्धों में से एक की जो 1962 में भारत-चीन के बीच रेजांग ला में लड़ी गई थी। इस लंबे समय से इंतज़ार की जा रही फिल्म का टीज़र मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को आएगा, जो पहली बार इस अनसुनी कहानी की झलक दिखाएगा।

इस फिल्म का निर्देशन रज़नीश “रेज़ी” घई ने किया है। इसमें फ़रहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी का रोल निभा रहे हैं, जिन्होंने 120 भारतीय सैनिकों की टीम को लीड करते हुए हज़ारों चीनी सैनिकों से लद्दाख की रक्षा की थी। उनकी इस बहादुरी ने चीनी सेना को एकतरफा युद्ध रोकने पर मजबूर कर दिया था, बता दें कि ये एक ऐसा सच है जिसे कम लोग जानते हैं, लेकिन फिल्म इसे पूरे जोश और दम के साथ दिखाती है।

लद्दाख, राजस्थान और मुंबई में शूट हुई इस फिल्म के लिए टीम ने 14,000 फीट की ऊंचाई पर युद्ध का माहौल फिर से तैयार किया, जहां तापमान –10°C तक गिर जाता है। असलीपन और बड़े पैमाने को बनाए रखने के लिए टीम ने ऑस्कर जीतने वाली ऑल क्विट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट की एक्शन टीम को जोड़ा और बर्फीले युद्ध के शानदार माहौल बनाने में माहिर यूके की स्नो बिज़नेस कंपनी के साथ काम किया।

120 बहादुर को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले, ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ के अमित चंद्रा के साथ मिलकर बनाया है। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। रेजांग ला की अनकही कहानी। मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी की वीरगाथा से सजा 120 बहादुर का टीज़र 5 अगस्त को आने के लिए तैयार है।


comments