दिल्ली : दुर्गा पूजा महोत्सव में अक्षय पात्र के गोविंद दत्ता दास का अभिनंदन
By: Sudhir Kumar
9/30/2025 7:44:24 AM
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मिथिलांचल दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद पार्क में दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यहां दुर्गा पूजा वैदिक रीति से सम्पन्न हो रही है। प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक देवी भागवत कथा का आयोजन पंडित अभिलाष झा के मुखारविंद से किया जाता है। इसके बाद संध्या आरती और प्रसाद वितरण होता है। दिन में दुर्गा सप्तशती पाठ के बाद भी प्रसाद वितरण की व्यवस्था रहती है। वहीं, समाजसेवी वसंत झा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य सनातनी परंपरा का विस्तार करना, उसका संचार करना और जनकल्याण को बढ़ावा देना है।
इसी अवसर पर मिथिलांचल दुर्गा पूजा समिति ने अक्षय पात्र फाउंडेशन के दिल्ली-एनसीआर एवं जम्मू-कश्मीर डिविजन हेड गोविंद दत्ता दास को सम्मानित किया। समिति ने उन्हें मिथिला की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक मिथिला पाग और मिथिला कला से सुसज्जित भागलपुरी अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान प्रदान किया।
संस्था के अध्यक्ष अशोक झा ने कहा कि पूजा का मुख्य उद्देश्य संस्कृति और सभ्यता का संवर्धन करना है तथा नई पीढ़ी को इसकी जानकारी देना है। कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा शिक्षा और पोषण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। सम्मान ग्रहण करते हुए गोविंद दत्ता दास ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणास्रोत है, जो उन्हें समाजसेवा के कार्यों में और अधिक समर्पण के साथ आगे बढ़ने की ऊर्जा देगा।