नवरात्रो में आदि शक्ति की आराधना करना महा विधायों का अमृत ज्ञान :माँ पीताम्बरामाँ
By: Dilip Kumar
9/30/2025 11:26:20 AM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट नवदुर्गा महा नवरात्री के पावन सप्तमी के अवसर पर रोहणी जपानी पार्क में,आदिशक्ति अनंत मठ द्वारा आयोजित आदिशक्ति साक्षात्कार में 10 महाविद्याओं का दिव्य आह्वान और माँ बगलामुखी का गुणानुवाद भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर आध्यात्मिक जगत की प्रतिष्ठित गुरु, विदूषी और सिद्ध साधक पिताम्बरा प्रिया माँ ने आये हुए भक्तो को आदि शक्ति की आराधना से सभी कार्य सम्पन्न होने का आश्वाशन दिया। उन्होंने अपनी साधना शक्ति से 10 महाविद्याओं का आह्वान किया, माँ बगलामुखी के गुणानुवाद का पाठ किया और दुर्गा सप्तशती के श्लोकों से संपूर्ण वातावरण को भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।वहीं, उनकी प्रवचन वाणी और साधना की गहराई ने श्रोताओं को भक्ति में सराबोर कर दिया और पूरा पंडाल श्रद्धा से झूम उठा।
पिताम्बरा प्रिया माँ दक्षिणामूर्ति मठ, वाराणसी के पूज्य स्वामी श्री शारदानंद गिरी जी महाराज की दीक्षित शिष्या हैं और वे न केवल आध्यात्मिक सिद्धियों में पारंगत हैं, बल्कि सामाजिक उद्यम, नीति-निर्माण और समाज सुधार को जोड़कर एक नई दिशा देने वाली प्रेरणास्रोत भी हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ हरे हरे आदिशक्ते के उद्घोष से हुआ, जिसके बाद भजन संध्या, विशेष प्रवचन, संक्षिप्त दुर्गा सप्तशती पाठ, दर्शन, मंगल आरती और प्रसाद व भंडारे का आयोजन हुआ। रात्रि में गरबा आनंद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर-पश्चिम दिल्ली से सांसद योगेंद्र चंदोलिया, दिल्ली विधान सभा के माननीय सदस्य कुलवंत राणा, पार्षद अंजु अमन कुमार सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता, इन्फ़्लुएंसर्स, युवा और सर्व समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन समिति के प्रमुख आशीष द्विवेदी एवं सहायक मण्या चौहान ने सभी अतिथियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए इसे माँ आदिशक्ति अनंत की कृपा का अनुपम प्रसाद बताया।