कुंभ : प्रयागराज जाने-आने के लिए रेलवे 1800 मेला विशेष ट्रेनें चलाएगा

By: Dilip Kumar
1/11/2019 3:22:46 AM
नई दिल्ली

कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने-आने के लिए रेलवे 1800 मेला विशेष ट्रेनें चलाएगा। यह जानकारी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने दी। वह गुरुवार को कैंट रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इलाहाबाद में उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे व पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। स्नान तिथियों और उसके आसपास के दिनों में रोज 50 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है। इस लिहाज से देश के सभी क्षेत्रों से ट्रेनें लगाई गई हैं। बताया कि आपात स्थिति से निबटने के लिए भी तैयारियां हैं।

प्रयागराज से वाराणसी के बीच उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशनों पर कुंभ मेले की तैयारियों और विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए गुरुवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव मंडुवाडीह व कैंट स्टेशन पहुंचे। कैंट स्टेशन पर पत्रकारों से बताया कि पूर्वांचल के सभी रेल रूटों पर विद्युतीकरण कार्य लगभग पूरा हो गया है। जल्द ही यहां मुंबई की तर्ज पर लोकल मेमू ट्रेनें दौड़ेंगी। गाजीपुर में मेमू शेड बनेगा। इसका फायदा पूर्वांचल के जिलों से बनारस आने-जाने वालों को होगा। उन्होंने बताया कि छपरा से वाराणसी तक पहले ही विद्युतीकरण हो चुका है। वाराणसी से प्रयागराज तक भी काम पूरा हो गया है। 17 को सीआरएस निरीक्षण के बाद इससे विद्युत ट्रेनें गुजरने लगेंगी। यादव ने कहा कि वाराणसी-प्रयाग दोहरीकरण के लिए शेष काम जल्द पूरा कराया जाए। फाफामऊ से जंघई तक काम भी स्वीकृत हो गया है।


comments