यात्रीगण ध्यान दें, कई सुपरफास्ट ट्रेनें होंगी शुरू,पूरी लिस्ट देखें

By: Dilip Kumar
4/24/2019 4:33:51 PM
नई दिल्ली

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए एक के बाद एक घोषणाएं कर रहा है। भारतीय रेलवे इस साल (2019) कई ट्रेंन शुरु करने जा रहा है। कई रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि जल्द ही भारतीय रेलवे हमसफर एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस और उदय एक्सप्रेस की कुछ और ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। इसके अतिरिक्त, भारतीय रेलवे 2019 में भारत में कई ट्रेनों का भी अनावरण किया है। यह वर्ष निश्चित रूप से भारतीय रेलवे के लिए एक अच्छा वर्ष होगा। इन ट्रेनों के आने से रेलवे यात्रियों को सफर करने में काफी राहत मिलेगी। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2019-20 में कोच के उत्पादन का लक्ष्य हमसफर एक्सप्रेस के लिए 200 और अंत्योदय के लिए 100 तय किया गया है। इसका मतलब यह है कि वर्ष 2019-20 में, 10 हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की जाएंगी और 5 अंत्योदय ट्रेनें चलाई जाएंगी।

ये दोनों ट्रेनें आधुनिक एलएचबी (लिंके हॉफमैन बसच) कोचों के साथ आएंगी।जबकि इससे पहले भारतीय रेलवे ने लगभग 6000 रेल कोचों का निर्माण करके रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारतीय रेलवे का लक्ष्य मौजूदा वित्तीय वर्ष में आईसीएफ डिजाइन कोचों को बदलने के इरादे से 4000 एलएचबी कोचों का निर्माण करना है। साथ ही हमसफर एक्सप्रेस और अंत्योदय एक्सप्रेस के साथ, उदय एक्सप्रेस (उत्कर्ष डबल डेकर एयर कंडीशन्ड यात्री एक्सप्रेस) का दूसरा वर्जन भी इस साल पेश किया जाएगा।

आनंद विहार (टी) - मधुपुर: साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस
आरा - रांची: साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनें
बांद्रा टर्मिनस-भुसावल: खानदेश एक्सप्रेस
बांद्रा टर्मिनस - जामनगर: हमसफ़र एक्सप्रेस
बनासवाड़ी - पटना: साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस
चेन्नई - मैसूरु: एक्सप्रेस ट्रेन
चेन्नई एग्मोर - मदुरै: तेजस एक्सप्रेस
चेन्नई एग्मोर - कोल्लम: एक्सप्रेस
हुबली - मैसूरु विश्वमनवा एक्सप्रेस
हुबली - गंगावती पैसेंजर स्पेशल
इंदौर - बीकानेर एक्सप्रेस
कोलकाता - सिलघाट साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनें
एलटीटी - मडगांव एसी डबल डेकर एक्सप्रेस
नेल्लोर - मूर मार्केट कॉम्प्लेक्स: मेमू ट्रेन
नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
पुणे-अजनी सुपर फास्ट हमसफर एक्सप्रेस
पुणे - नागपुर हमसफ़र एक्सप्रेस
पटना-बनासवाड़ी हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस
रांची-पटना एसी साप्ताहिक एक्सप्रेस
सिलघाट टाउन - तांबरम नागांव एक्सप्रेस
तेलंगाना के शहरों को ट्रेने
टाटानगर-बादमपहर डेमू पैसेंजर ट्रेन
उधना - पालड़ी मेमू स्पेशल
उधना- नंदुरबार मेमू स्पेशल
वडोदरा - रीवा साप्ताहिक महामना एक्सप्रेस
यशवंतपुर - शिवमोग्गा टाउन जनशताब्दी एक्सप्रेस
यशवंतपुर - मंगलुरु सेंट्रल त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस
यसवन्तपुर-एच.निज़ामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस


comments